श्री अनिल बैजल ने आज दिल्ली के नए उपराज्यपाल के रूप में शपथ ग्रहण की। शपथ ग्रहण समारोह आज सुबह राजनिवास में हुआ। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल इस मौके पर मौजूद थे। श्री बैजल ने ट्वीट कर आशा व्यक्त की है कि उनके और श्री केजरीवाल के बीच संबंध बेहतर रहेंगे। श्री केजरीवाल ने ट्वीट करके कहा है कि वे श्री बैजल के साथ दिल्ली के विकास के लिए मिलकर काम करेंगे।
विदेशमंत्री सुषमा स्वराज और रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने भी श्री अनिल बैजल की दिल्ली के उपराज्यपाल के रूप में तैनाती का स्वागत किया है। श्री प्रभु ने ट्वीट कर कहा है कि श्री बैजल का लंबा अनुभव उनकी प्रतिबद्धता और सत्यनिष्ठा दिल्ली के विकास में मदद करेगी। इससे पहले राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने श्री बैजल की इस नई नियुक्ति को मंजूरी दी। भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1969 बैच के अधिकारी 70 वर्षीय श्री बैजल अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में गृह सचिव रहने के साथ ही केन्द्र में कई महत्वपूर्ण पदों कार्य कर चुके हैं। श्री बैजल दिल्ली विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष रहे हैं और प्रसार भारती तथा इंडियन एयरलाइंस जैसे सार्वजनिक क्षेत्र की संस्थाओं के प्रमुख भी रहे हैं।