जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास पुंछ जिले में आज पाकिस्तानी सुरक्षाबलों ने गोलाबारी शुरू कर दी। सेना के सूत्रों के हवाले से हमारे संवाददाता ने बताया है कि सुबह करीब दस बजे पुंछ के शाहपुर सेक्टर में पाकिस्तानी बलों ने अकारण भारतीय ठिकानों और रिहायशी इलाकों पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं। कुछ हफ्तों की शांति के बाद पाकिस्तानी बलों ने नियंत्रण रेखा पर फिर से संघर्ष विराम उल्लंघनों का सिलसिला शुरू कर दिया है। सीमा पर तैनात जवानों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए गोलीबारी का माकूल जवाब दिया। अंतिम सूचना मिलने तक दोनों ओर से भारी गोलाबारी जारी थी। आरपार की इस गोलाबारी में छोटे स्वचालित हथियारों के अलावा मोर्टार गोले भी दागे जा रहे है। भारत की ओर से किसी के हताहत अथवा घायल होने की कोई जानकारी नहीं है।