तमिलनाडु के मुख्य सचिव पी राममोहन राव और उनके करीबी सहयोगियों के आवासों तथा कुछ अन्य परिसरों पर आयकर विभाग ने छापेमारी की। आयकर अधिकारियों ने कल 13 स्थानों पर छापे मारे। कुछ जगहों पर छापेमारी आज दूसरे दिन भी जारी है। हालांकि कुछ स्थानों पर छापे की कार्रवाई समाप्त हो गई है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि आयकर विभाग ने आंध्र प्रदेश के चित्तूर में तमिलनाडु के मुख्य सचिव के रिश्तेदारों के घरों पर भी छापे मारे।
आयकर अधिकारियों ने छापों के दौरान दो किलोग्राम से ज्यादा सोना चांदी और लाखों की संख्या में नये नोट बरामद किये इसके अलावा कई महत्पूर्ण दस्तावेज भी मिले। इस बीच, सीबीआई के छापों से संबंधित एक मामले में चेन्नई में सीबीआई की एक विशेष अदालत ने खनन कारोबारी शेखर रेड्डी को तीन जनवरी तक न्यायिक हिरासत में भेजने के आदेश दिये हैं। शेखर रेड्डी और उसके करीबी साथियों के खिलाफ कार्रवाई से 15 दिन पहले ही आयकर अधिकारियों ने एक छापे में दो हजार रूपये के नये नोटों में 34 करोड़ रूपये और लगभग डेढ़ सौ करोड़ रूपये के पुराने नोट और बड़ी मात्रा में सोने चांदी का पता लगाया था। सीबीआई और पूछताछ के लिए इन लोगों को अपनी हिरासत में रखना चाहती है।