पहले शुक्रवार को पार्टी ने 191 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी, लेकिन कुछ घंटों के भीतर दो नामों को रद्द कर दिया और एक उम्मीदवार का नाम बदल दिया। शाम को एक अन्य सूची जारी की गई, जिसमें 19 उम्मीदवारों के नाम शामिल किए गए। हालांकि समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन की बहुप्रतिक्षित घोषणा नहीं हो पाई। प्रथम चरण के चुनावों के लिए 63 उम्मीदवारों ने अपने पर्चें दाखिल किये, जिससे इस चरण के उम्मीदवारों की कुल संख्या बढ़कर 81 हो गई है। वहीं दूसरे चरण के चुनाव के लिए अधिसूचना भी जारी हो गई। वहीं अजीत सिंह की पार्टी राष्ट्रीय लोकदल ने जनता दल यूनाइटेड और दूसरे छोटे दलों से तालमेल कर उत्तर प्रदेश विधानसभा की सभी 403 सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है।