राज चौहान (हरदोई)-
जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना की अध्यक्षता में एन्टी भू-माफिया टास्क फोर्स की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई जिसमे जिला स्तर एवं तहसील स्तर पर गठित एन्टी भू-माफिया टास्क फोर्स के द्वारा की गई कार्यवाही की समीक्षा की गई।
जिला एवं तहसील स्तर पर गठित एन्टी भू-माफिया टास्क फोर्स की 10 जुलाई तक की प्रगति आख्या के अनुसार अपर जिलाधिकारी डा0विपिन कुमार मिश्र ने जिलाधिकारी को बताया कि जिले की पांचो तहसीलों मे ग्राम समाज की कब्जे वाली कुल 917.848 हे0 भूमि चिन्हित की गई जिसमें कुल 504.483 हे0 को कब्जा मुक्त कराया गया। तहसीलवार जानकारी देते हुये उन्होने बताया कि तहसील सदर के अन्तर्गत अवैध कब्जे वाली कुल भूमि 354.625 हे0 चिन्हित की गई, 283 अतिक्रमणकर्ताओ द्वारा अतिक्रमण पाया गया, 280.393 हे0 भूमि रिक्त कराई गई। 18 के विरूद्ध धारा 67 के अन्तर्गत कार्यवाही तथा 08 के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई। इसी प्रकार 489 अतिक्रमणकर्ताओं द्वारा तहसील शाहाबाद मे 135.113 हे0 भूमि पर अवैध कब्जा किया जाना पाया गया। 73.630 हे0 भूमि रिक्त कराई गई। 16 के खिलाफ धारा 67 के अनुसार कार्यवाही की गई। तहसील बिलग्राम के अन्तर्गत 1779 अतिक्रमणकर्ताओं द्वारा 163.381 हे0 भूमि पर कब्जा किया जाना पाया गया, 38.128 हे0 भूमि रिक्त कराई गई। 33 के खिलाफ धारा 67 के अनुसार कार्यवाही की गई तथा एक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई। सण्डीला में 323 अतिक्रमणकर्ताओ द्वारा 156.122 हे0 भूमि पर कब्जा किया जाना पाया गया, 86.182 हे0 भूमि रिक्त कराई गई, 89 के खिलाफ धारा 67 के अनुसार कार्यवाही की गई तथा 01 के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई। तहसील सवायजपुर के अन्तर्गत 531 अतिक्रमणकर्ताओं द्वारा 78.607 हे0 भूमि पर कब्जा किया जाना पाया गया, 26.210 हे0 भूमि रिक्त कराई गई, 27 के खिलाफ धारा 67 तथा 13 अतिक्रमणकर्ताओ के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई।
शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा की जानकारी देते हुये अपर जिलाधिकारी ने बताया कि तहसील सदर के अन्तर्गत 0.312 हे0 भूमि पर अवैध कब्जा पाया गया 01 अतिक्रमणकर्ता के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई। बिलग्राम मे 42.012 हे0 भूमि, सवायजपुर मे 0.1615 हे0 भूमि पर अवैध कब्जा पाया गया जिसके क्रम मे क्रमशः 01 व 03 अतिक्रमणकर्ताओं के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गयी ।