जन्माष्टमी से पूर्व आर्यसमाज की विषयक गोष्ठी हुई सम्पन्न

राज चौहान (हरदोई)-


श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की पूर्व वेला पर आर्य समाज मंदिर हरदोई में  “वेद-विज्ञान और संस्कृत” विषयक गोष्ठी में संस्कृतज्ञों आदित्यप्रकाश सिन्हा व चन्द्रहास मिश्र को शाल एवं वेदपाठी बच्चों विशाल व आयुष्मान को प्रधान राजीवरंजन मिश्र के साथ मंत्री सीमा मिश्र, कोषाध्यक्ष सुयश वाजपेयी और कवि मनीष मिश्र ने सुभाषचन्द्र बोस के चित्र सहित तिरंगा उत्तरीय उढ़ाकर सम्मानित किया गया.
पूर्व प्राचार्य डॉ. बीडी शुक्ल, अरुणेश वाजपेयी, पूर्व प्राचार्य डॉ. बीएस पांडेय, राजेन्द्र सिंह, प्रो. अखिलेश वाजपेयी, प्रधानाचार्य डॉ. शीला पांडेय रहीं. श्रावणी पूर्णिमा संस्कृत दिवस से शुरु हुए संस्कृत सप्ताह समापन समारोह की सहभागी सुभाषचन्द्र बोस जनकल्याण समिति रही.