राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहा है कि दुनिया के देश पर्यावरण की सुरक्षा के लिए सक्रियता से आगे आ रहे हैं। नई दिल्ली में पर्यावरण पर विश्व सम्मेलन में राष्ट्रपति ने कहा कि पर्यावरण का दूषित होना और इसका स्वास्थ्य पर प्रभाव तथा जलवायु परिवर्तन की चुनौतियां केवल सिद्धांत की बाते नहीं रह गई हैं बल्कि लोग दैनिक जीवन में वास्तव में इसके दुष्प्रभावों को झेल रहे हैं। उन्होंने कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा के लिए पूरे अंतर्राष्ट्रीय समुदाय का हस्तक्षेप आवश्यक है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण के संरक्षण का कार्य अब समावेशी और सहभागी बन गया है। राष्ट्रपति ने पर्यावरण संबंधी मुद्दों पर वैश्विक चिंताओं को लेकर विस्तृत विचार-विमर्श के लिए विश्व सम्मेलन आयोजित कराने पर राष्ट्रीय हरित अधिकरण की सराहना की।