सई नदी की करुण कथा : पौराणिक और ऐतिहासिक नदी मर रही है

धूमधाम से मनाया गया गणतन्त्र दिवस, शान से लहराया तिरंगा

दीपक कुमार श्रीवास्तव-

  • विद्यालयों में रही विविध कार्यक्रमों की धूम

कछौना (हरदोई) – कछौना क्षेत्र के सरकारी, गैर सरकारी संस्थानों, बैंकों ,सरकारी व निजी शिक्षण संस्थानों सहित विभिन्न स्थानों पर 71वां गणतंत्र दिवस धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाया गया। इस दौरान विद्यालयों में खेलकूद, रंगारंग, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। वहीं कई विद्यालयों से प्रभात फेरी भी निकाली गई।

रविवार को गणतंत्र दिवस के अवसर पर कोतवाली कछौना में प्रभारी निरीक्षक रायसिंह ने ध्वजारोहण कर समस्त पुलिस बल के साथ तिरंगे को सलामी दी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कछौना में अधीक्षक किसलय बाजपेई, खंड शिक्षा कार्यालय पर वरिष्ठ शिक्षक अवधेश शुक्ला, ब्लॉक मुख्यालय पर ब्लॉक अध्यक्ष रामरती, नगर पंचायत कछौना में अध्यक्षा मीनू वर्मा ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी देते हुए विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को देश सेवा एवं राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई।

कस्बा कस्बा स्थित यूजे इंटरनेशनल स्कूल में विद्यालय के निदेशक शिवम गुप्ता ने ध्वजारोहण कर सभी नौनिहालों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। विद्यालय में गणतंत्र दिवस समारोह का शुभारंभ शनिवार को खेलकूद प्रतियोगिताओं के साथ हुआ था। जो रविवार को विद्यालय में आयोजित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों और खेलकूद प्रतियोगिताओं के साथ संपन्न हुआ। प्रधानाचार्य गौतम प्रकाश मिश्रा ने इस अवसर पर विद्यालय के नौनिहाल बच्चों को संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के व्यक्तित्व एवं कृतित्व से परिचय कराते हुए देश के वीर सपूतों को याद किया। वही पूर्व नगर अध्यक्ष उमा गुप्ता ने खेलकूद प्रतियोगिताओं के विजयी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में वार्डन कृति द्विवेदी के नेतृत्व में विद्यालय की बालिकाओं ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। इस दौरान नगर के समाजसेवियों रमनसिंह, मृगेंद्र सिंह, मनीष गुप्ता आदि के द्वारा मिष्ठान एवं प्रोत्साहन के लिए कॉपी, पेंसिल आदि की व्यवस्था की गई। जिसका वितरण आचार्य राम शंकर शुक्ला, जिला प्रतिनिधि भाजपा ब्रह्म कुमार सिंह व मयंक सिंह के द्वारा किया गया।

परिषदीय विद्यालय कामीपुर में प्रधानाध्यापक अवधेश शुक्ला के नेतृत्व में बच्चों ने देश भक्ति के नारे लगाते हुए गांव में प्रभात फेरी निकाली। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक प्रशांत मिश्रा, पूजा सिंह, भावना सिंह सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। वहीं प्राथमिक विद्यालय सुजानपुर में प्रधानाध्यापक राजेश कुमार के नेतृत्व में विद्यालय के नौनिहाल बच्चों ने राष्ट्रगीत गाकर अपनी बाल प्रतिभा का परिचय देते हुए देशभक्ति को समर्पित नाटक गीत और निबंध आदि प्रस्तुत किए। इस अवसर पर गांव के समाजसेवी मोहम्मद यूनुस उर्फ गुड्डू के द्वारा बच्चों को प्रोत्साहन स्वरूप कॉपी पेंसिल रबड़ इत्यादि वितरित किया गया। प्रधानाध्यापक राजेश कुमार ने बच्चों को भारत के संविधान के विषय में बताते हुए देशभक्ति की शपथ दिलाई।