बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने कहा है कि पार्टी के पास बैंक में जमा एक-एक रूपये का हिसाब है। कल प्रर्वतन निदेशालय ने बसपा के बैंक खातों में बड़े पैमानों पर जमा राशि का पता लगाया था। इस सिलसिले में आज एक संवाददाता सम्मेलन में सुश्री मायावती ने कहा कि ये धनराशि नोटबंदी से पहले इकट्ठी की गई और इसे नियमानुसार जमा कराया गया।
बीएसपी ने अपने नियमों के मुताबिक ही अपनी एकत्रित हुई धनराशि को एक रूटीन प्रक्रिया के तहत ही इसे बैंक में जमा कराया है। पूरे देश भर से हमने इलैक्शन को ध्यान में रखकर ये पैसा इक्ट्ठा करो मेंबरशिप का, तो लाने में भी आसानी होती है बड़े नोट। उस समय कोई नोटबंदी तो हुई नहीं थी। सुश्री मायावती ने कहा कि बसपा के खाते में जमा सभी रूपये पार्टी की सदस्यता के रूप में इकट्ठे किये गये थे। उन्होंने केन्द्र पर सरकारी व्यवस्था के दुरूपयोग का आरोप लगाया। सुश्री मायावती ने कहा कि भाजपा सहित सभी पार्टियों को पिछले दस महीनों के दौरान जमा की गई राशि का हिसाब देना चाहिए। प्रवर्तन निदेशालय ने बसपा के एक खाते में 104 करोड़ रूपये से अधिक राशि जमा किये जाने के बारे में पता लगाया था। इसके अलावा मायावती के भाई आनंद कुमार द्वारा दिल्ली में युनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया की एक शाखा में अपने खाते में जमा लगभग डेढ़ करोड़ रूपये का भी पता लगाया।