दिल्ली की एक विशेष अदालत ने अगुस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकॉप्टर घोटाला मामले में पूर्व वायुसेना प्रमुख एयर मार्शल एस पी त्यागी को जमानत दे दी है। विशेष सीबीआई अदालत के न्यायाधीश अरविन्द कुमार ने दो लाख रूपये के व्यक्तिगत मुचलके और इतनी ही राशि की जमानत देने पर उनकी जमानत स्वीकार की। हालांकि अदालत ने कुछ शर्तें भी लगाई है, उनसे कहा गया है कि वे गवाहों को प्रभावित न करें ताकि जांच पर कोई असर न पड़े। उनके रिश्तेदार संजीव त्यागी और गौतम खैतान की जमानत याचिका पर चार जनवरी को सुनवाई होगी। तब तक ये दोनों न्यायिक हिरासत में रहेंगे। इस मामले में वर्ष 2007 में सेवानिवृत्त हुए 71 वर्षीय श्री त्यागी को केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरों ने नौ दिसम्बर को उनके संबंधी संजीव और खैतान के साथ गिरफ्तार किया था। अदालत ने तीनों आरोपियों को तीस दिसम्बर तक न्यायिक हिरासत में भेजा था।