सई नदी की करुण कथा : पौराणिक और ऐतिहासिक नदी मर रही है

बदायूँ पुलिस लाइन में गणतन्त्र दिवस का हुआ भव्य आयोजन

71 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन परेड ग्राउण्ड मे परेड का भव्य आयोजन किया गया ।

पुलिस लाइन बदायूँ के परेड ग्राउंड पर बदायूँ पुलिस द्वारा परेड का भव्य शुभारम्भ किया गया । बदायूँ पुलिस के जवानों द्वारा जोश व जज्बे के साथ परेड का संचालन किया गया जिसमें क्षेत्राधिकारी नगर विनय कुमार द्विवेदी प्रथम कमाण्डर तथा प्रतिसार निरीक्षक लाइन पंकज कुमार द्वितीय कमाण्डर रहे । परेड के दौरान जिलाधिकारी श्री कुमार प्रशांत, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डा0 सुरेन्द्र प्रताप सिंह, पुलिस अधीक्षक नगर जितेन्द्र श्रीवास्तव, तथा समस्त क्षेत्राधिकारीगण मौजूद रहे । राज्य मन्त्री श्री महेशचन्द्र गुप्ता व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा मंच से परेड का मान प्रमाण ग्रहण कर परेड का निरीक्षण किया गया । परेड की तैयारियों एंव जवानों द्वारा की गयी महेनत की सराहना करते हुये अधिकारियों द्वारा परेड की प्रशंसा की गयी तथा जनपद में सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को महोदय द्वारा सम्मानित किया गया ।

राज्यमंत्री द्वारा एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी को डीजीपी/डीआईजी महोदय का प्रशंसा चिन्ह देकर सम्मानित किया गया तत्पश्चात राज्यमंत्री तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा समस्त राजपत्रित अधिकारीगण व उतकृष्ट/सराहनीय कार्य करने वाले 80 अधि0/कर्म0गण को प्रशंसा चिन्ह/प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया, सवेरा योजना के तहत उत्कृष्ट कार्य करने पर उ0नि0 संतोष कुमार यूपी 112 तथा वर्ष 2019 मे पूरे उ0प्र0 मे रिस्पांस टाइम मे प्रथम आने पर पीआरवी 1274 की पुलिस टीम को अपर पुलिस महानिदेशक के प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । इसके अतिरिक्त महोदय द्वारा पुलिस कार्यों मे सहयोग करने वाले जनता के व्यक्तियों को भी पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया ।

जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों में भी हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया । 26 जनवरी को मनाया जाने वाला भारतीय गणतंत्र दिवस वह दिन है, जिस दिन 1950 में देश का संविधान प्रभाव में आया । गणतंत्र दिवस का दिन भारत के राष्ट्रीय पर्वों में से एक है, यही कारण है कि इसे हर जाति तथा संप्रदाय द्वारा काफी सम्मान और उत्साह के साथ मनाया जाता है । 26 जनवरी के दिन मनाये जाने वाले गणतंत्र दिवस के पर्व पर पूरे देश भर में परेड तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है । यह आवश्यक है कि इस विशेष दिन को हम उचित सम्मान दे और इसे साथ मिलकर मनाये, ताकि हमारे देश की एकता और अखंडता इसी प्रकार बनी रहे ।