बार एसोसिएशन के अति प्रतिष्ठा वाले अध्यक्ष पद पर अप्रत्याशित तौर पर विजय प्रताप द्विवेदी को मिली विजय। उन्होंने 356 मत पाकर निकटतम प्रतिद्वंद्वी पूर्व अध्यक्ष कुलभूषण सिंह को 26 मतों के नज़दीकी मुकाबले में हराया। वहीं अधिवक्ता संघ के प्रतिष्ठापूर्ण महामन्त्री पद पर परम प्रकाश अग्निहोत्री ने 724 मत पाकर 301 मतों के भारी अंतर से जीत हासिल की। घोषणा होते ही उनके समर्थक झूम उठे।