राज चौहान (हरदोई)-
हरदोई- नवीन गल्ला मंडी आज बारिश के बावजूद भी वोटिंग शुरू हुई। नवीन गल्ला मंडी में 11:00 बजे तक 275 / 46.66% वोट पड चुके हैं। पुलिस-प्रशासन और चुनाव समिति की देख रेख में वोटिंग का कार्य संपन्न हो रहा है। सभी प्रत्याशी भी मतदाताओं को वोटिंग के लिए अपील कर रहे हैं।