उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने विधानसभा चुनाव में किसी प्रकार के गठबंधन या महागठबंधन की संभावना से इंकार किया है। लखनऊ में संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि पार्टी अकेले अपने दम पर चुनाव लड़ेगी। श्री यादव ने पार्टी के तीन सौ 25 उम्मीदवारों की सूची भी जारी की। इसमें एक सौ 75 मौजूदा विधायक हैं। उन्होंने बताया कि 78 सीटों के लिए उम्मीदवारों की सूची बाद में जारी की जाएगी। इस मौके पर श्री मुलायम सिंह के साथ उनके भाई और पार्टी प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव भी थे।
आज मुलायम सिंह यादव की जारी कि हुई सूची से यह साफ हो गया है कि उन्होंने अपने पुत्र और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की भेजी हुई 403 उम्मीदवारों की लिस्ट की अनदेखी की है और भाई शिवपाल यादव की सलाह पर अमल किया है। बुंदेलखंड दौर पर गए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने करीबियों का टिकट कटने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पार्टी में जिन्होंने अच्छा काम किया है, वो युवा हैं और उन्हें तहजीद मिलनी चाहिए थी। ऐसे में आने वाले दिनों में पार्टी की कलह बढने की आशंका को खारिज नहीं किया जा सकता।