रचनाकारों को काव्य मर्मज्ञ सम्मान से किया गया सम्मानित

भवानीमंडी:- साहित्य संगम संस्थान नई दिल्ली की व्याकरणशाला की अधीक्षिका लता सगुण खरे के द्वारा जानकारी दी गई कि व्याकरणशाला में माह जनवरी में काव्य रचना एवं महाकाव्य का अध्याय पढाया गया । जिसमे सदस्यों ने उत्साहपूर्वक ज्ञानवर्धन किया। इसी से सम्बंधित तीन अभ्यास दिये गये, जिसमें अधिकांश सदस्यों ने रुचि लेकर प्रश्नों का उत्तर दिया। 27 जनवरी को व्याकरणशाला के 16 प्रतिभागियों को व्याकरण-मर्मज्ञ सम्मान देकर प्रमाण पत्र जारी किए गए ।

प्रतिदिन श्रुतलेख नियमानुसार डा• महालक्ष्मी जी के द्वारा दिया जा रहा है और इसमें सभी उत्साहपूर्वक भाग ले रहे हैं। इससे हिन्दी की वर्तनी सम्बन्धित त्रुटि में सुधार हो रहा है।