राज चौहान (हरदोई)-
हरदोई 29 अगस्त। विधायक सवायजपुर मानवेन्द्र प्रताप सिंह ‘रानू’ ने जनपद प्रतिनिधि के तौर पर रजनीश कुमार त्रिपाठी को नियुक्त किया है। श्री त्रिपाठी द्वारा विधायक रानू की अनुपस्थिति मे विभिन्न प्रकार के प्रशासनिक एवं राजनीतिक कार्यों का निष्पादन करेगें। साथ ही विधान सभा क्षेत्र सवायजपुर मे संचालित होने वाली शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन का भी कार्य करेगें। हरपालपुर के सतौथा ग्राम के निवासी श्री त्रिपाठी पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी छाप छोड़ चुके है उन्होने कई वर्षो तक कई समाचार पत्रों को अपनी लेखनी का सहयोग दिया है खबर की गहराई तक उतर जाना उनकी पहचान रही है।उनकी शिक्षा एम.ए ( राजनीति एवं पत्रकारिता एवं जनसंचार(महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय केन्द्रीय हिंदी विश्वाविद्यालय, वर्धा,महाराष्ट्र),एम.एड.(कानपुर विश्वाविद्यालय), पी.जी.ड़ी एम .(मणीपाल
विश्वाविद्यालय),एम.फिल. जनसंचार एवं पत्रकारिता (महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय केन्द्रीय हिंदी विश्वाविद्यालय,वर्धा ), शोधार्थी पत्रकारिता, स्काउटिंग में राष्ट्रपति पुरस्कार, राष्ट्रपति द्वारा राष्ट्रीय बाल विज्ञानी पुरस्कार, एनसीसी प्रधानमंत्री अवार्ड, रेडक्रास आजीवन सदस्य उनकी अब तक की उपलब्धियां रही हैं। पढे लिखे व्यक्ति को अपना प्रतिनिधि नियुक्त कर विधायक सवायजपुर ने एक सकारात्मक पहल की है।