
दिल्ली की एक अदालत ने 2013 के विधानसभा चुनाव के समय शपथ पत्र में कथित गलत जानकारी देने के मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आज जमानत दे दी। अदालत ने दस हजार रूपये के निजी मुचलके पर केजरीवाल को जमानत दी और सुनवाई की तारीख अगले वर्ष सात अप्रैल तय की। अदालत ने अगस्त में मुख्यमंत्री को हाजिर होने से एक दिन की छूट इस निर्देश के साथ दी थी कि वे आज अदालत में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होंगे। अदालत ने एक गैर सरकारी संगठन की आपराधिक शिकायत पर श्री केजरीवाल को फरवरी में अदालत में हाजिर होने को कहा था।