राज चौहान ( हरदोई )
______________________
स्वास्थ्य शिविर की अध्यक्षता शशि भूषण शुक्ला “शोले ” ने की। इसमे लोगो को स्वास्थ्य व स्वच्छता के बारे में बताया गया व शिकायतों का भी तुरंत निस्तारण किया गया। कांग्रेस जिला अध्यक्ष डॉ राजीव सिंह ने कहा कि जिले के सभी सरकारी अस्पतालों में 30 अगस्त तक कैम्प लगाए जाएंगे, उस के बाद cmo को ज्ञापन दिया जायगा।
आज के कार्यक्रम में ओमेंद्र वर्मा ,पी. पी वर्मा ( अध्यक्ष अनसूचित जाति) ,अमलेंद्र त्रिपाठी (जिला अध्यक्ष कांग्रेस छात्र संगठन NSUI ),ममता पाल ,देव दत्त कोरी , देश दीपक गुप्ता ,राम गोपाल दीक्षित ,उर्मिला वर्मा,राजा राम वर्मा ,लालू ,फूलचन्द्र, शशीबाला वर्मा, निर्भान सिंह यादव ,अरविंद प्रताप सिंह ,रामबहोरन मिश्रा,इस्लाम गाज़ी,रामेश्वर प्रसाद,अभय बाजपेई सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।