शिक्षामित्रों ने लगाई सांसद से गुहार

हरदोई: 25 जुलाई को माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा 1.37 लाख समायोजित शिक्षामित्रों को लेकर आये हुए आदेश से शिक्षामित्रों के सामने रोजी-रोटी का एक बड़ा संकट खड़ा हो गया है जिसको लेकर प्रत्येक जिले में शिक्षामित्र शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं तथा वे अपना दुखड़ा वर्तमान सरकार के जनप्रतिनिधियों के सामने भी रख रहे हैं जिससे मौजूदा सरकार जल्द से जल्द शिक्षामित्रों के हित में कोई सकारात्मक कदम उठाये।
इसी कड़ी में आज शिक्षामित्रों का एक समूह मिश्रिख सांसद श्रीमती अंजू बाला से मिला और उनके समक्ष अपना हाल बयां किया तथा अपना हक पाने को उन्हीं के माध्यम से भारत सरकार को ज्ञापन भी दिया। इस अवसर पर शिक्षामित्रों में मनोज सिंह, सुनीता सिंह, अंजना मिश्रा, हरिशरण राजपूत, ममता पाण्डेय, सुनील पाण्डेय, किरण शुक्ला, अखिलेश कुमार आदि मौजूद रहे।


रिपोर्ट- पी०डी०गुप्ता