रामू बाजपेयी
बेहटा, हरदोई- हरदोई जिले के बेहटा गांव में दुर्गा मंदिर पर चल रही श्रीमद्भागवत कथा के अष्टम दिवस कथा व्यास महेंद्र शास्त्री व शारदा कुमारी के द्वारा भगवान की सुंदर लीलाओं का वर्णन किया गया। जिसे सुनकर भक्त भाव विभोर हो गये ।
कथा व्यास महेंद्र शास्त्री ने भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीला के प्रसंग की अमृतमयी कथा का व्याख्यान किया तथा कथा व्यास शारदा कुमारी ने श्रीकृष्ण की वाल लीला का वर्णन करते हुए बताया कि भगवान ने बचपन मे चोरी की मिट्टी खाई एक बार जब भगवान ने मिट्टी खाई और जब यसोदा मां ने उनका मुँह देखना चाहा तो उन्होंने अपने मुँह में पूरे ब्रह्मांड के दर्शन करवा दिये। इस अवसर पर अनुज प्रताप सिंह, पिंकू सिंह, राघवेंद्र सिंह आदि लोग मौजूद रहे।