सई नदी की करुण कथा : पौराणिक और ऐतिहासिक नदी मर रही है

संदिग्ध परिस्थितियों में मिली लाश

बल्दीराय/सुल्तानपुर- लाश मिलने से इलाके में फैली सनसनी,मौके पर पहुँची पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल की शुरू।मामला बल्दीराय थाना क्षेत्र के ब्राहिमपुर सरैया गांव के रामकेतार के नलकूप पर छप्पर के नीचे 3 बजे शाम को लाश दिखी तो रामकेतार ने इसकी सूचना डायल 100 को दी व चौकी वलीपुर पुलिस को दी।मौके पर पुलिस पहुँच कर लाश को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। थानाध्यक्ष शिवप्रकाश सिंह ने बताया कि मृतक का नाम पवन कुमार उम्र लगभग (35)वर्ष पुत्र गौतरिया झारखंड अपनी पत्नी रानी व बेटे के साथ रामनगर स्थित मां वैष्णव बिक्र फील्ड पर ईट भट्ठे पर काम करता था।उसकी पत्नी ने बताया कि उसका पति कल शाम भट्ठे से गया था।जो रात को घर नही आया।फ़िलहाल पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।