जम्मू–कश्मीर में बांदीपुरा जिले में आज सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर ए तयैबा का एक वरिष्ठ कमांडर मारा गया है। सरकारी सूत्रों ने बताया कि यह आतंकवादी सुरक्षा बलों और राज्य पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में मारा गया। सुरक्षा बलों ने जब इलाके की घेराबंदी की तो वहां छिपे आतंकवादियों ने गोलियां चलानी शुरू कर दी। सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की।