स्वच्छ संकल्प से स्वच्छ सिद्धि की प्रविष्टियां आमंत्रित

जनपद स्तर पर भी दिया जायेगा पुरस्कार: जिलाधिकारी

पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा मा0 प्रधानमंत्री जी के आवाहन पर स्वच्छ संकल्प से स्वच्छ सिद्धि के अन्तर्गत निबन्ध लेखन प्रतियोगिता एवं लघु फिल्म प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। निबन्ध लेखन प्रतियोगिता एवं लघु फिल्म प्रतियोगिता से सम्बन्धित प्रविष्टियों को आमंत्रित किया जा रहा है। इस सम्बन्ध में एक बैठक जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना की अध्यक्षता में कलेक्टेªट सभागार में सम्पन्न हुई। जिसमें अधिकारियों एवं पत्रकारों ने भाग लिया।
बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत मा0 प्रधानमंत्री के आवाहन पर स्वच्छ संकल्प से स्वच्छ सिद्धि कार्यक्रम के अन्तर्गत निबन्ध लेखन प्रतियोगिता एवं लघु फिल्म प्रतियोगिता भारत सरकार द्वारा आमंत्रित की गई है। श्रेष्ठ प्रविष्टियों  को भारत सरकार द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा। उन्होने बताया कि स्थानीय/जनपद स्तर पर भी श्रेष्ठ प्रविष्टियों को पुरस्कृत किया जायेगा। जिसके अन्तर्गत पॉच प्रकार के पुरस्कार शामिल किये गये है। निबन्ध लेखन प्रतियोगिता जिसका बिषय मै स्वच्छता के लिए क्या करूॅगा/करूॅगी शब्द सीमा 250 रखी गई है। प्रथम पुरस्कार स्वरूप पॉच हजार, द्वितीय पुरस्कार तीन हजार तथा तृतीय पुरस्कार दो हजार निर्धारित किया गया है। इसी प्रकार लघु फिल्म प्रतियोगिता के अन्तर्गत जिसका बिषय भारत को स्वच्छ बनाने में मेरा योगदान के लिए भी स्थानीय स्तर पर जिलाधिकारी की ओर से प्रथम पुरस्कार स्वरूप पॉच हजार, द्वितीय पुरस्कार तीन हजार तथा तृतीय पुरस्कार दो हजार निर्धारित किया गया है। जिलाधिकारी ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रो की प्रविष्टियां ब्लाक स्तर खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय  व जिला स्तरीय प्रविष्टियां मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय में सॉफ्ट एवं हार्ड कॉपी में 7 सितम्बर को अपरान्ह 3 बजे तक प्राप्त की जायेगी। प्रविष्टियों को इमेल dprohardoi@gmail.com पर भी भेजी जा सकती है। इसके लिए स्थापित कन्ट्रोल रूम नं0 9696047292 गौतम मिश्रा प्र0 वाररूम पर भी सम्पर्क किया जा सकता है।