राज चौहान(हरदोई)-
हरदोई।एवीपी न्यूज़ के पत्रकार रंजीत सिंह की माँ के साथ हुई लूट के मामले में हरदोई पुलिस के हाँथ रहे खाली,कन्नौज पुलिस ने महिला समेत पांच बदमाशों को धर दबोचा,खुलासे में पत्रकार रंजीत सिंह की भूमिका रही अहम,कई साक्ष्य रंजीत ने ही किये थे एकत्र। फर्रुखाबाद के थे पाचों आरोपी पाचों पर चल रहे हैं कई मामलों में केस फर्रुखाबाद पुलिस को थी इनकी तलास।