राज चौहान ( ब्यूरो प्रमुख हरदोई)-
हरदोई-प्रयाग से बरेली जा रही मुग़लसराये एक्सप्रेस का इंजन हुआ फेल,अपने निर्धारित समय से 2 घंटे पहले से चल रही थी लेट, 1 घंटे 35 मिनट तक आझी शाहाबाद में खड़ी रही ट्रेन, रोजा से अतरिक्त इंजन लगाकर ट्रेन को आगे रवाना किया गया ।