हरदोई योगी सरकार में गाय खुश सांड़ दुखी

राज चौहान ( हरदोई)-

सांडो पर गहराया संकट नगर पालिका द्वारा दर्जनों सांड बेरहमी से पकड़ कर पता नहीं कहाँ छोड़े गए ।आज नुमाइश चौराहे पर करीबन आधा दर्जन सांडो को स्थानीय लोगो ने जबरन छुड़वाया ।लोगो में गिरते और घायल होते सांडो की हालत देखकर रोष व्याप्त ।जिलाधिकारी के निर्देश पर चलाया जा रहा अभियान ।