अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक बैनर तले गौसगंज स्थित ड़ाक खाना के ग्रामीण डाक सेवक अपनी मागों को लेकरसोमवार को छठे दिन भी हड़ताल पर रहे ।
गौसगज डाक घर में कार्यरत ग्रामीण डाक सेवक अपनी चार सूत्रीय मांगों को लेकर छठवें दिन भी हड़ताल पर रहे अपनी मांगों को लेकर ग्रामीण डाक सेवक निम्न मांगो में आठ घंटे का कार्य और विभागीय करण किया जाना।कमलेश चन्द्रा कमेटी के द्वारा सुझावों को जल्द लागू किया जाना ग्रामीण डाक सेवक की पेशन लागू करने सहित टारगेट के नाम पर अधिकारियो द्वारा उत्पीणन बन्द किया जाना आदि।प्रमुख मांगों को लेकर ह्ड़ताल कर रहे है इस दौरान राजेन्द्र कुमार, बृज किशोर, ज्ञानेन्द्र कुमार, सुनीता देवी, सरोजनी देवी सहित लगभग ढेड़ दर्जन डाक कर्मी डाकखाने पर मौजूद रहे ।