आईजी ने एसपी के साथ चुनावी तैयारियों का लिया जायजा

हरदोई: लोकसभा 2019 के चुनाव के मद्देनजर पुलिस ने कमर कसनी शुरू कर ली है।इसी कड़ी में हरदोई में शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए आईजी रेंज एसके भगत ने जिले में पहुंचकर एसपी से चर्चा कर चुनावी तैयारियों की समीक्षा कर स्थिति का जायजा लिया।
       आईजी ने बताया कि  रेंज तथा जिलों के एसपी से चर्चा का दौर निरंतर जारी हैं जिसमें उन्हें लगातार अवैध शराब, हथियार, संपत्ति विरूपण, वारंट तामिली जिले की सीमा पर चैंकिंग प्वाइंट लगाकर जांच करना सहित अन्य बिंदुओं का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जिले में 2019 के चुनाव को लेकर अब तक क्या-क्या तैयारियां की गई है, क्रिटिकल मतदान केन्द्रों को लेकर क्या प्लानिंग है, अब तक कितने लोगों के खिलाफ विभिन्न मामलों में कार्रवाई की गई है सहित अन्य चीजों की समीक्षा की गयी है। पुलिस लाइन पहुंचने पर आईजी को परेड सलामी दी गयी।इसके बाद एसपी आलोक प्रियदर्शी एएसपी पूर्वी ज्ञानंजय सिंह पश्चिमी त्रिगुण विषेन के साथ सभी सीओ सभी एसएचओ व थाना प्रभारियों के साथ बैठक की।पुलिस लाइन सभागार में बैठक के दौरान आईजी ने कई विन्दुओं पर चर्चा की और आयोग के दिशा निर्देश भी दिए।