इंडियन रोटी बैंक के स्थापना दिवस का तीसरा वर्ष मनाया गया

राज चौहान (हरदोई)-

रविवार को शहर के श्रीश चंद्र अग्रवाल बारात घर के प्रांगण में कई मनीषियों की उपस्थिति में इंडियन रोटी बैंक के स्थापना दिवस का तीसरा वर्ष धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि व आज तक न्यूज़ चैनल की एंकर निदा अहमद और विशिष्ट अतिथि पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अरुण हुड्डा, मेजर आशीष चतुर्वेदी, पालिकाध्यक्ष सुखसागर मिश्र, की उपस्थिति में जरूरतमंद बच्चों के लिए निःशुल्क शिक्षा योजना को साकार करने के लिए संकल्प लिया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कश्मीर, छत्तीसगढ़, हरियाणा, राजस्थान, बिहार आदि प्रदेशों से आये पदाधिकारियों ने किसी को भूखे न रहने देने का संकल्प लिया। रोटी बैंक के संस्थापक विक्रम पांडेय ने संबोधित करते हुए कहाकि हिंदू, मुश्लिम, सिख, ईसाई सभी धर्मों का समावेश कर रोटी बैंक का यही उद्देश्य है कि भूखा न सोये कोई अपना। बताया कि अब से तीन वर्ष पहले रोटी बैंक की स्थापना की गयी थी। जो अभी तक 11 प्रदेशों , 59 जिलों में 70 यूनिट्स के साथ काम कर रही है। कार्यक्रम में विकास गुप्ता, समीना सफीक आदि मौजूद रहे।

कार्यक्रम में बोलते रोटी बैंक के संस्थापक विक्रम पांडेय