जिला पशु-चिकित्साधिकारी ने निर्माणाधीन वृहद गोशाला का किया निरीक्षण

कार्य की गति धीमी होने पर संबंधित कर्मियों को कार्य शीघ्र पूरा कराने का दिया कड़ा निर्देश

कछौना, हरदोई। ब्लाक कछौना की ग्राम सभा बालामऊ में छुट्टा गौवंशों के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु वृहद गौशाला का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। जिसके निर्माण कार्य में विभागीय अधिकारियों व राजस्व कर्मियों के रुचि न लिये जाने के कारण कार्य प्रगति धीमी स्तर पर चल रहा है। जिसके कारण आसपास के गांवों के किसानों के सामने छुट्टा गौवंशों की ज्वलंत समस्या बनी है। किसान अपनी फसल को छुट्टा गौवंशों से बचाने के लिए रतजगा करने को विवश हैं।

क्षेत्रीय विधायक रामपाल वर्मा के अथक प्रयास से वृहद गौशाला विकासखंड कछौना की ग्राम सभा बालामऊ में एक करोड़ 20 लाख रुपए की धनराशि स्वीकृत कराई गई। जिसका निर्माण कार्य दाई संस्था लोक निर्माण विभाग द्वारा कराया जा रहा है। जिला पशु चिकित्सा अधिकारी ने कार्य प्रगति धीमी होने पर संबंधित कर्मियों पर नाराजगी जताई। कार्य शीघ्र पूरा कराने का निर्देश दिया।

इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी प्रमोद अग्रवाल, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ० रामेन्द्र सिंह, अवर अभियंता लोक निर्माण विभाग बिलग्राम खण्ड, ग्राम प्रधान आलोक कुमार उर्फ विपिन कुमार मौजूद रहे।

रिपोर्ट – पी०डी० गुप्ता