बदायूँ जनपद की रैंकिंग अच्छी रखें अधिकारी : जिलाधिकारी

बदायूँ: गुरुवार को कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त ने मुख्य विकास अधिकारी निशा अनन्त सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की।

डीएम ने निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री समग्र विकास योजना के अन्तर्गत वंचित गांवों को पक्के मार्गाें से जोड़ा जाए। खण्ड विकास अधिकारी पीडब्ल्यूडी को सूची बनाकर दें। जिला योजना की बैठक में पीडब्ल्यूडी प्रस्ताव बनाकर रखें। उन्होंने खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन गांवों में स्ट्रीट लाइट्स अभी तक नहीं लग पाई वहां युद्ध स्तर कर कार्य करके स्ट्रीट लाइट्स लगवाई जाएं। सभी विभाग समयवद्ध बेहतर ढंग से कार्य करें, ताकि जनपद की रैकिंग अच्छी रहे। इस अवसर पर पीडी डीआरडीए अनिल कुमार, डीपीआरओ डाॅ0 सरनजीत कौर, डीसी मनरेगा रामसागर यादव, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डाॅ0 अरुण कुमार जादौन सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।