मृतक की पत्नी ने जीवनगंगा क्लिनिक पर लगाया लापरवाही बरतने का गंभीर आरोप

पागल कुत्ते के काटने से युवक की दर्दनाक मौत, परिजनों में छाया मातम

यूपी के जनपद कौशांबी में पागल कुत्ता काटने से एक युवक की दर्दनाक मौत का मामला प्रकाश में आया है।

मृतक के भाई कन्हैया लाल सोनकर ने बताया कि कमलेश कुमार 36 वर्ष के युवक को बीते 6 मार्च को पागल कुत्ता ने काट लिया था। अजुहा के जीवन गंगा क्लीनिक में टीका लगवाया गया था। लेकिन भाई की हालत गंभीर होने पर प्रयागराज स्थित स्वरूप रानी अस्पताल भर्ती करने के लिए ले जाया गया। युवक की हालत नाजुक देख वहां के चिकित्सकों ने भर्ती नहीं किया। 10 मार्च की शाम तड़प तड़प कर कमलेश की दर्दनाक मौत हो गयी।

मृतक कमलेश की पत्नी अंजू देवी ने आरोप लगाया कि जीवन गंगा क्लीनिक की लापरवाही से मेरे पति की मौत हुई है।
सैनी थाने में मुकदमा दर्ज कर मामले की विवेचना की जा रही है। पुलिस चौकी अजुहा उप निरीक्षक मनोज कुमार राय मय हमराही मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेज दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कंफर्म होगा कि डॉक्टर की लापरवाही से उसकी मौत हुई है या किसी और कारण से मौत हुई है।

नगर पंचायत अजुहा से संतोष कुमार की रिपोर्ट