साहित्य संगम संस्थान की राजस्थान इकाई का हुआ गठन

राजेश पुरोहित, भवानीमंडी :

जयपुर:- साहित्य संगम संस्थान नई दिल्ली की राजस्थान प्रदेश की इकाई का गठन मंगलवार को फेसबुक मंच पर ऑनलाइन किया गया। उद्घाटन समारोह की शुरुआत माँ सरस्वती की वन्दना से हुई। तत्पश्चात अतिथि स्वागत, स्वागत गान व माल्यार्पण किया गया।

उद्घाटन समारोह में कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ. सहिष्णु जी ,मुख्य अतिथि आर.पी. कमाल जी,विशिष्ट अतिथि राजवीर सिंह मन्त्र जी रहे। राजस्थान इकाई के मनोनीत अधिकारी संरक्षक उमेश चन्द्र चन्दर जी, निदेशक मदनलाल गुर्जर जी, अध्यक्ष मनोज कुमार सामरिया, सचिव, अशोक दीप, उपाध्यक्ष रमन शर्मा जी, सहसचिव धर्मपाल धर्म जी, उप सचिव रितेश कयमर पथिक जी, प्रसार अधिकारी डॉ. राजेश कुमार शर्मा पुरोहित जी, दैनिक कार्यक्रम अधिकारी सुभाष सैनी सृजन को बनाया गया। इस शुभ अवसर पर डॉ. राकेश सक्सेना जी, सी.पी.चन्द्र, छाया सक्सेना, विनय गौतम ने शुभकामना संदेश प्रदान किए । कार्यक्रम का संचालन व व्यवस्थापक का दायित्व अशोक दीप जी ने बखूबी संभाला। धन्यवाद ज्ञापन अध्यक्ष राजस्थान इकाई मनोज कुमार सामरिया मनु जी द्वारा प्रदान किया । उद्घाटन समारोह में कार्यक्रम सहयोगी मिथलेश सिंह जी, वन्दना नामदेव जी, अर्चना पांडेय जी, रोहित राज जी रहे।