कालोनी आबंटन के नाम पर 1000 रुपये से 3000 रुपये तक जमा करवाए गए

विजय कुमार-       

                    दिसंबर 2011 में ही नगर पंचायत कार्यालय अजुहा के भीतर डूडा की सहायक परियोजना अधिकारी की उपस्थिति में नगर में नगर पंचायत कार्यालय द्वारा मुनादी करवाने के उपरांत नगर के निवासी सैकड़ों लोगों से कालोनी आवंटन के नाम पर 1000 रुपये से 3000 रुपये तक जमा करवाए गये थे जिसके लिए उन्हे एक पीले रंग की रसीद भी डूडा की तत्कालीन सहायक परियोजना अधिकारी के हस्ताक्षर से जारी की गई थी और नगर पंचायत कार्यालय में उपस्थित डूडा की सहायक परियोजना अधिकारी द्वारा जनवरी 2012 के अंत तक वार्ड नं.2 स्थित डूडा कालोनी का कार्य पूर्ण करवाकर हर हाल मे कालोनी बुक करवाने वाले लोगों को कालोनी आवंटन करके कब्जा दिलाए जाने का आश्वासन दिया गया । परंतु छः वर्ष बीत जाने के बाद भी आज तक कालोनी बुक करवाने वाले तमाम लोगों को कालोनी नहीं दी गई।

                   अभी हाल ही मे कुछ लोगों को कालोनी आवंटित की गई और आवंटन के समय कथित तौर पर जानकारी दी गई कि ये कालोनी पूर्णतः सरकार द्वारा निःशुल्क दी जा रही है इतना ही नहीं इनमे विद्युत कनेक्शन और जल कनेक्शन भी मुफ्त दिया जाएगा।ऐसे में छः वर्ष पहले कालोनी बुक कराने के नाम पर सैकड़ों लोगों से जमा करवाया गया प्रति कालोनी एक हजार से तीन हजार रूपये कहां गये यह जांच का विषय है। नगर पंचायत अजुहा कौशाम्बी की अधिशासी अधिकारी महोदया द्वारा व्हाट्स ऐप के माध्यम से विनम्र अनुरोध किया गया है कि पूर्व मे किए गये कालोनियों के आवंटन को निरस्त करते हुए मामले कि निष्पक्ष जांच करते हुए दोषियों पर कार्यवाही की जाए और उचित तरीके से पात्र लोगों को कालोनियों का आवंटन पुनः किया जाय। कृपया मामले पर उचित कार्यवाही हो अन्यथा भुक्तभोगी जन सम्मलित रूप से इस मामले पर न्याय के लिए माननीय मुख्यमंत्री जी तक फरियाद करने के लिए विवश होंगे।