हरदोई अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड एक बार फिर सुर्खियों में है। पिछले महीने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने बैंक का लाइसेंस रद्द कर दिया था। अब उसी कड़ी में एआर को-ऑपरेटिव ने बैंक में ताला लगा दिया है। बैंक का संचालन अब प्रबंधन समिति से छिन गया है। बैंक में ताला लगने से एक तरफ बैंक प्रबंधन में हड़कम्प मचा है, वहीं लोगों के बीच नए सिरे से चर्चाएं शुरू हो गई हैं। शहर के सिनेमा रोड पर स्थित हरदोई अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड वित्तीय संकट से जूझ रहा है। पिछले करीब डेढ़ साल से बैंक से ग्राहक अपनी रकम की निकासी नहीं कर पा रहे हैं। काफी कोशिशों के बाद भी बैंक की व्यवस्था पटरी पर नहीं आ सकी है। इसीलिए पिछले महीने अगस्त के आखिरी हफ्ते में रिजर्व ने सख्त कार्रवाई करते हुए बैंक का लाइसेंस ही निरस्त कर दिया था। तब बैंक प्रबंधन ने रिजर्व बैंक की उस कार्रवाई को गलत बताया था। हालांकि उसके बाद बैंक प्रबंधन ने केंद्र सरकार के वित्त मंत्रालय में बैंक संचालन मंडल के सामने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के फैसले के खिलाफ अपील कर रखी है। लेकिन अब एआर-कोऑपरेटिव ने कार्रवाई करते हुए बैंक को अपने कब्जे में ले लिया है। उन्होंने वहां ताला लगवा दिया और नोटिस भी चस्पा कर दी है।