स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पंडित मन्ना लाल वैद्य की 123 वीं जयंती मनाई गई 

हरदोई- पंडित मन्नालाल वैद्य स्मारक संस्थान के तत्वावधान में स्वतंत्रता संग्राम के महान वीर क्रांतिकारी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पंडित मन्नालाल वैद्य की रविवार को 123 वीं जयंती उनके स्मारक स्थल अरूणा पार्क में श्रद्धा पूर्वक मनाई गई। इस मौके पर उपस्थित वक्ताओं ने वीर क्रांतिकारियों, शहीदों एवं सेनानियों के प्रेरक प्रसंगों एवं आचरण को जीवन शैली में आत्मसात करने का संकल्प लिया।           

स्थानीय अरूणा पार्क में स्थापित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पंडित मन्नालाल वैद्य की 123 वीं जयंती पंडित मन्नालाल वैद्य स्मारक संस्थान की ओर से मनाई गई। इस मौके पर मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष सुखसागर मिश्र “मधुर” ने कहा कि बदलते परिवेश में आज भी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, वीर क्रांतिकारियों के आदर्श और आचरण प्रासंगिक हैं। उन्होंने कहा कि इस अरुणा पार्क पर अभी सौंदर्यीकरण  होना है जो  शीघ्र शुरू करा दिया जाएगा। स्वर्गीय वैद्य के विचारों और उनके नैतिक मूल्यों को अपनाकर समाज की सेवा करनी चाहिए। संस्थान के अध्यक्ष रजनीकांत पांडे ने कहा कि व्यक्ति वही है जो देश व समाज के लिए काम आए। उन्होंने बताया कि मेरे पिता पंडित मन्नालाल वैद्य स्वतंत्रता संग्राम के आंदोलन में चार बार जेल गए लेकिन अंग्रेजी हुकूमत के आगे नहीं झुके। उन्होंने बताया कि उन्होंने राष्ट्र की सेवा के साथ ही चिकित्सा के माध्यम से भी आम जनमानस एवं वीर क्रांतिकारियों की सेवा की। अधिवक्ता सचिन सिंह एडवोकेट ने कहा कि आज जिस खुली हवा में हम सांस ले रहे हैं उसके पीछे हजारों वीर क्रांतिकारियों का बलिदान है।

विद्रूप राजनीति पर कटाक्ष करते हुए कहा कि हमें प्रेरणादायक राजनीति के राष्ट्र सेवा में मिसाल बन चुके महापुरुषों के आदर्शों को समाहित करना होगा। उन्होंने महापुरुषों के जीवन शैली के दृष्टांत भी कहे। हमें उनकी आजादी के सपनों को साकार करना होगा, तभी सच्ची श्रद्धांजलि होगी। छात्र देव प्रताप सिंह ने “आओ बच्चों तुम्हें सिखाएं” गीत प्रस्तुत किया। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की मूर्ति पर माल्यार्पण करने वालों में विजय पांडेय, संजय पांडेय, विश्वजीत पांडेय, सत्येंद्र पांडेय, प्रफुल्ल मिश्रा, रीतेश मिश्रा, रोहित मिश्रा, अजीत अवस्थी, आशुतोष अवस्थी, सनातन धर्म इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य विमलेश सिंह, जिला कार्यवाह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ संजीव खरे, कांग्रेस नेता रामेश्वर प्रसाद, हरि ओम त्रिपाठी, प्रमोद सिंह चंदेल, अधिवक्ता देवेंद्र नाथ बाजपेई, जयकरन गुप्ता एवं रवींद्र नाथ अग्निहोत्री, के अलावा संजय अवस्थी, गंगा प्रसाद पांडे, एसपी सिंह, अशोक दीक्षित, विनोद दीक्षित, आनंद दीक्षित, शिव प्रकाश त्रिवेदी, ऋषि कुमार सैनी, अखिलेश सिंह, सुधांशु मिश्रा, आनंद गुप्ता अरविंद तिवारी लक्ष्मी नारायन गुप्ता, गुड्डू वर्मा आदि प्रमुख रूप से रहे।