यूपी बोर्ड की ओर से बनाए गए तीन मूल्यांकन केंद्रों पर रविवार को महज 13421 कॉपियों जांची गयी।यहां पर 126 प्रधान व 651 परीक्षकों ने कापियाँ चेक की। वही यूपी बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन कार्य के पहले दिन वित्तविहीन शिक्षकों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। उन्होंने मूल्यांकन का बहिष्कार करते हुए जीआइसी में प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
बतादें की जीआइसी, जीजीआइसी व आरआर इंटर कालेज में मूल्यांकन के लिए केन्द्र बनाये गए है। मूल्यांकन के पहले दिन जीआइसी, जीजीआइसी और आरआर इंटर कालेज मूल्यांकन केंद्रों पर वित्तविहीन शिक्षकों ने परीक्षकों ने उपस्थित दर्ज कराई। इसके बाद वित्तविहीन शिक्षकों ने माध्यमिक वित्तविहीन शिक्षक महासभा के बैनरतले मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार करते हुए मूल्यांकन कार्य से इंकार कर दिया। वित्त विहीन शिक्षक महासभा के जिलाध्यक्ष बादाम ¨सह ने कहा कि सरकार ने वित्त विहीन शिक्षकों का मानदेय बंद करके उनकी रोजी-रोटी छीनने का काम किया है। इसलिए वित्तविहीन शिक्षक सरकार के किसी कार्य में सहयोग नहीं करेंगे।