छापेमारी कर 1400 लीटर मिट्टी का तेल किया बरामद

           पाली- रूपापुर में खुलेआम दुकानदारों द्वारा अवैध रूप से मिट्टी का तेल कालाबाजारी करने की शिकायत को संज्ञान में लेकर पूर्ति राजस्व व पुलिस विभाग की सयुंक्त टीम ने दो जगह छापामारी कर 1400 लीटर मिट्टी का तेल बरामद कर लिया।कालाबाजारियों के खिलाफ हुई कार्यवाही से कई घण्टे तक रूपापुर में अफरातफरी का माहौल रहा।
                 विदित हो कि रूपापुर में लगातार मिट्टी के तेल की कालाबाजारी खुलेआम की जा रही है।जिसकी भनक आलाधिकारियों को भी थी।उच्च अधिकारियों के निर्देश पर पूर्ति निरीक्षक अमित चौधरी,कौशलेंद्र, अमित चतुर्वेदी के साथ राजस्व व पुलिस टीम ने रूपापुर में सुनील भदौरिया के यहां छापामारी की।छापे के दौरान ही सुनील भदौरिया द्वारा एक ट्रक में मिट्टी का तेल भरा जा रहा था। सुनील मौका पाकर अपना घर बन्द कर फरार हो गया।इसके बाद टीम ने रवींद्र सिंह की दुकान पर छापा मारा यहां भी एक व्यक्ति मिट्टी का तेल ले जाता मिला।घर की तलाशी लेने पर टीम को 14 केनों में 700 लीटर मिट्टी का तेल प्राप्त हुआ।काफी प्रयास के बाद मौके पर पहुंचे सुनील भदौरिया के ससुर से घर का ताला तुड़वाया गया।जहां टेंट के समान की गोदाम में 14 केन में ही 700 लीटर मिट्टी का तेल बरामद हुआ।टीम द्वारा 1400 लीटर मिट्टी का तेल मिट्टी तेल वितरक की सुपुर्दगी में दे दिया गया।