ट्रैक्टर ट्राली पलटने से 15 लोग घायल

हरदोईमें रफ्तार का कहर जारी है तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गया जिससे ट्राली के नीचे दबकर करीब 15 लोग घायल हो गए जिनमे 8 की हालत गंभीर बनी है और दो लोगों को जिला अस्पताल से लखनऊ रिफर कर दिया गया है।
हादसा हरदोई बेनीगंज मार्ग पर टड़ियावां थाना क्षेत्र के शुक्लापुर के पास उस समय हुआ जब एक ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गया।यह ट्रैक्टर ट्राली हरदोई के बाबा मंदिर से अनूप की पुत्री प्रिया निवासी बक्सखेड़ा बेनीगंज का मुंडन संस्कार कराकर वापस गांव जा रहा था।
बताया जाता है कि चालक तेज रफ्तार से ट्रैक्टर चला रहा था।कई महिलाओं व लोगों ने मना भी किया लेकिन फिर भी चालक नही माना।शुक्लापुर के पास एक कार को पीछे से ओवरटेक करने के चक्कर मे चालक ट्रैक्टर से अपना संतुलन खो बैठा जिससे अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्राली पलट गया।ट्राली के नीचे दबकर लोग चीखने लगे,लोगों व पुलिस की मदद से घायलों को उपचार के लिए सीएचसी अहिरोरी में भर्ती कराया गया जहां से उन्हें जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया।जिला अस्पताल से दो लोगों को लखनऊ रिफर कर दिया गया ।हादसे में करीब 15 से अधिक महिलाएं,बच्चे,व लोग घायल हो गए।