19 सोलर प्लेट बरामद कर युवक को दबोचा, 2 लाख 85 हजार रुपए की कीमत का आंकलन

               हरदोई- हरपालपुर पुलिस ने एक ऐसे युवक को दबोच लिया जिसके पास से 19 सोलर की प्लेटें बरामद हो गई। पुलिस का दावा है कि सभी प्लेटें चोरी की है। युवक पर भी चोरी करने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। वही युवक ने खुद को पाक साफ बताया और कहा कि पुलिस उसे जबरिया फंसा रही है।
                मंगलवार को पुलिस लाइन के सभागार में एसपी आलोक प्रियदर्शी ने चोरी की वारदातों का खुलासा करते हुए बताया कि हरपालपुर प्रभारी निरीक्षक ज्ञान प्रकाश तिवारी सोमवार की रात में वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच उन्हें सूचना मिली सिमरिया गांव के पास इंद्रेश यादव मौजूद है। जिसके कब्जे में 19 सोलर प्लेटें मौजूद हैं। जो सभी चोरी की है। इस सूचना पर हरपालपुर पुलिस मौके पर पहुंची। जहां से इंद्रेश को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का दावा है की पूछताछ के दौरान देश में बैठा हुआ। बेनीगंज में भी चोरी की घटना को कबूल किया है। वहीं पुलिस की कार्यशैली को लेकर हैरानी होती है। जहां चोरी की वारदातें खुलने की बात कह रही है।वहीं प्रेस नोट में वादी का नाम भी जिक्र नहीं किया गया है। वह इस खुलासे को लेकर लोगों में तराना करने लग रही है। खुलासे में शामिल इस खुलासे में हरपालपुर एक्टर ज्ञान प्रकाश तिवारी देवेंद्र सिंह राशिद अली सिपाही रमेश कुमार अनिल कुमार मौजूद रहें।