राज चौहान( हरदोई)-
ट्रक से नेपाल ले जा रही दो करोड़ रुपए से अधिक कीमत की चरस हरदोई में पकड़ ली गयी। पुलिस ने चरस ले जा रहे दो लोगों को गिरफ्तार किया जबकि एक आरोपी फरार हो गया। पुलिस ने जिस ट्रक को पकड़ा उसमें 185 किग्रा चरस बरामद हुई। इसकी बाजार में कीमत करीब दो करोड़ रुपए से अधिक बताई जा रही है।पुलिस के अनुसार ट्रक हरदोई-लखनऊ रोड पर संडीला कोतवाली क्षेत्र के सराय मारूखपुर के पास पकड़ा गया। एसटीएफ की टीम बरेली से ही इस ट्रक के पीछे लगी थी। यहां पकड़ने में कामयाबी पाई गई। पकड़े गए लोगों ने बताया कि भारी मात्रा में चरस विदेश भेजी जानी थी। इसे मेरठ से लादकर नेपाल बॉर्डर तक ले जाया जा रहा था। पकड़े गए दोनों लोग चरण सिंह और बबलू हापुड़ के फरीदपुर के रहने वाले हैं। एसटीएफ और संडीला कोतवाली पुलिस पकड़े गए लोगों से और जानकारी के लिए पूछताछ कर रही है।