कछौना, हरदोई। बघौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा पुरवा में 21 वर्षीय युवक रविवार को सुबह घर से चला गया, काफी खोजबीन के बावजूद नहीं जानकारी होने पर परिजनों ने थाना बघौली में गुमशुदगी दर्ज कराई।
मिली जानकारी के अनुसार बघौली थाना क्षेत्र के ग्राम पुरवा विनोद सिंह का 21 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार सिंह उर्फ निक्की सिंह रविवार की सुबह से बघौली बाजार के लिए निकला था। देर रात तक वापस न आने पर परिजनों ने काफी खोजबीन की, कोई जानकारी न मिलने पर बघौली थाना क्षेत्र में गुमशुदगी दर्ज कराई। गुमशुदा युवक गांव में किराना की दुकान चलाता था। गुमशुदा युवक की पहचान कद सामान्य, रंग गोरा, पहनावा काली टी शर्ट, जींस पैंट पहने हुए हैं। परिजनों ने आम जनमानस से अपील की, गुमशुदा पुत्र कहीं भी नजर आने पर उनके मोबाइल नंबर 9956737513 पर सूचना देने की कृपा करें। इस घटना से काफी परेशान है। युवा पुत्र के गायब होने पर खोज बीन के लिए परिजन दर-दर भटक रहे हैं।
रिपोर्ट – पी०डी० गुप्ता