नयी MSME इकाइयों से लगभग 25 लाख रोजगार के अवसर हुए सृजित

राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में रोजगार, स्वरोजगार, कौशल प्रशिक्षण तथा अप्रेन्टिसशिप के माध्यम से रोजगार व स्वरोजगार के विशेष अवसर सृजन किए जाने के उद्देश्य से ‘मिशन रोजगार’ के नाम से एक विशेष अभियान चल रहा है ।

प्रदेश में आर्थिक गतिविधियां और अधिक तेजी से बढ़ें, इसके लिए प्रदेश सरकार निरन्तर प्रयास कर रही है । रोजगार के अवसर सृजित करने के लिए तथा आर्थिक गतिविधियों को और बढ़ाने के लिए सरकार के प्रोत्साहन से नई MSME इकाइयां खुल रही हैं । 6.49 लाख नई MSME इकाइयों को ₹19,796 करोड़ का ऋण दिया गया है । नई MSME इकाइयों से लगभग 25 लाख रोजगार के अवसर सृजित हुए हैं, ये प्रक्रिया सतत जारी रहेगी ।