बरेली पुलिस ने पकड़े अंतर्जंनपदीय लुटेरे

बरेली पुलिस ने अंतर्जंनपदीय लुटेरों को पकड़ने में सफलता मिली है । अंतर्जंनपदीय लुटेरों के गैंग के 3 अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया है । पुलिस ने लुटेरों के पास से लूट की रकम के रूप में 01लाख 70 हजार की बरामदगी की है । इसके अलावा शातिर अपराधियों के पास से 1 मोबाइल व 3 नाजायज तमंचे भी बरामद किे गे हैं ।र