डकैती जैसी जघन्य व दुस्साहसिक वारदात को अंजाम देकर फरार हुए 5-5 हजार के इनामिया तीन शातिर डकैतों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है। इन डकैतों की तलाश खीरी पुलिस को भी थी।
हरदोई के पिहानी थाने के एसओ श्यामबाबू शुक्ल को यह सफलता हाथ लगी। पिहानी पुलिस की मुस्तैद उस समय़ काम आयी थी जब मुखबिरों से जानकारी मिली कि तीन शातिर बदमाश जहानीखेड़ा बस अड्डे पर मौजूद है और वह सीतापुर अथवा शाहजहांपुर जाने के लिए बस का इंतजार कर रहे है।एसओ श्यामबाबू शुक्ल ने बदमाशों को पुलिस बल के साथ चारों तरफ से घेराबंदी कर पकड़ लिया।
पकड़े गए बदमाशों ने अपना नाम अलाउद्दीन पुत्र जमालुद्दीन निवासी शाहपुर सैदान,हसीब पुत्र यूनुस निवासी पीरपुर व कलीमखा उर्फ किमनी पुत्र रईस खान धोबिया पिहानी बताया।यह सभी शातिर डकैत है और करीब 3 माह पूर्व पिहानी इलाके के दतयोनापुर निवासी उमेश कुमार अवस्थी पुत्र रामकिशोर के घर डकैती की वारदात को अंजाम देकर फरार थे।इस मामले में क्राइम ब्रांच ने तीन को पकड़ा था जबकि यह पकड़ से दूर थे और तीनों पर एसपी के द्वारा 5-5 हजार का इनाम घोषित किया गया था।