33 बिजली चोर चढ़े विजलेंस टीम के हत्थे, कटिया डालकर जला रहे थे बिजली

              बिजली चोरी की शिकायतों को देखते हुए विद्युत प्रवर्तन दल सीतापुर के प्रभारी निरीक्षक श्रीधर पाठक ने जेई खुशनूर अहमद, किशनपाल के साथ थाना क्षेत्र के कई गांव में बिजली चोरों के खिलाफ अभियान चलाया।
              बुधवार की शाम को तकरीबन डेढ़ घंटे चले अभियान के दौरान विजिलेंस टीम ने तीन गांव में छापेमारी की। इस दौरान विजिलेंस टीम को गोपालपुर में 15 गुटखामऊ में 17 एवं कछेलिया के पुरवा में एक व्यक्ति को बिजली चोरी करते हुए रंगे हाथों पकड़ा। प्रवर्तन दल सीतापुर की अवर अभियंता खुशनूर अहमद ने बताया कि गोपालपुर में बिजली चोरी करते पकड़े गए 15 लोगों में एक पूर्व प्रधान भी है। उन्होंने बताया कि के सभी लोग अवैध रूप से एलटी लाइन से सीधे केवल कटिया डालकर एक किलोवाट के उपकरणों को चला रहे थे। अवर अभियंता खुशनूर अहमद की तहरीर पर पाली थाने में सभी 33 लोगों के खिलाफ बिजली चोरी का मामला दर्ज किया गया है। थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर रन्धा सिंह के मुताबिक विजिलेंस टीम की तहरीर के आधार पर पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर मामले की जांच शुरू कर दी है।