शासन की महात्वाकांक्षी कृषक ऋण मोचन योजना के अन्तर्गत प्रथम चरण मे 33508 कृषकों के ऋण मोचन कार्यवाही को अन्तिम रूप देकर जनपद को प्रथम स्थान दिलाया गया। जिलाधिकारी ने बताया कि द्वितीय चरण के अन्तर्गत डी0एल0सी0 स्तरीय लंबित 16216 प्रकरण तथा आधार रहित 35838 प्रकरणों को प्राथमिकता के साथ लिया गया है। 33838 कृषक जो आधार रहित है जिन्हे प्रथम चरण मे नही लिया गया था, के शिविरो के माध्यम से आधार बनवाने के निर्देश दिये गये ताकि इन कृषको को द्वितीय चरण मे शामिल कर इनका ऋण मोचन किया जा सके। इसी प्रकार डी0एल0सी0 स्तरीय लंबित 16216 प्रकरण जो कि तहसील अथवा बैंक रिपोर्ट की भिन्नता के कारण लंबित है को भी डी0एल0सी0 स्तर पर निर्णय लेकर द्वितीय चरण मे शामिल किया जायेगा। इसके अतिरिक्त 4 हजार ऐसे प्रकरण है जिनके शपथ पत्र अधूरे हैं, 393 प्रकरणो का डाटा पेडिंग है पर भी मंथन कर द्वितीय चरण स्वीकृत किया जायेगा।
Related Articles
सीएम योगी का कड़ा फरमान, अपराधियों से सांठगांठ पर जा सकती है नौकरी
October 24, 2017
0
किसान और सरकार : उत्तर प्रदेश सरकार का बजट 2018-19
February 17, 2018
0
भारतीय किसान यूनियन लोकतांत्रिक के किसानों ने वरिष्ठ भाजपा नेता के गांव में भरी हुंकार
October 8, 2018
0