जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने बताया कि फसल ऋण मोचन योजना के अन्तर्गत 71591 कृषको के आधार की सीडिंग नही हो पायी हैं इन कृषको की सीडिंग हो और उन्हे योजना का लाभ प्राप्त हो सके इसको दृष्टिगत रखते हुए 5 सितम्बर से 8 सितम्बर तक प्रातः 9 बजे से सायं 5 बजे तक प्रत्येक ब्लाक मुख्यालय पर एवं जिला स्तर पर तहसील सदर में आधार सीडिंग एवं पंजीकरण शिविरो का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों मे ब्लाक एवं तहसील स्तरीय अधिकारियों के अतिरिक्त बैंकर्स भी मौजूद रहकर कृषको के आधार की सीडिंग एवं पंजीकरण का कार्य करायेगे। उन्होने कृषको से अपील की है कि जिन कृषको द्वारा अभी तक अपना आधार पंजीकरण नही कराया है ऐसे कृषक इन निर्धारित तिथियों में आयोजित होने वाले शिविरो में पहॅुचकर अपने आधार का पंजीकरण कराना सुनिश्चित करे ताकि उन्हे फसल ऋण योजना का लाभ दिलाया जा सके।