गरीबों व वंचितों के सशक्तिकरण की दिशा में केन्द्र की मोदी सरकार ने वर्ष 2016-17 में मनरेगा योजना के तहत 5.12 करोड़ परिवारों को रोजगार दिया है । इस बीती अवधि में 5.69 करोड़ परिवारों ने रोजगार के लिए आवेदन किया था । योजना में काम पाने वालों में 56 फीसदी महिलाएँ हैं और 40प्रतिशत लोग वंचित तबकों के हैं । रोजगार के लिए केन्द्र की ओर से 48000 करोड़ रूपए की धनराशि जारी की गयी । जारी धनराशि में से 31000 करोड़ रूपए की राशि वितरित की गयी है ।