स्वतंत्रता संग्राम के अमर सेनानी पंडित मन्नालाल पांडे वैद्य के स्वतंत्रता संग्राम की भूमिका को भुलाया नहीं जा सकता,वे आध्यात्मिक और अहिंसा के मार्ग पर चलने वाले क्रांतिकारी सिपाही थे। इसी अहिंसा के मार्ग पर चलते हुए उन्नाव जिले के मां कुसुंभी देवी पर होने वाले बलि प्रथा को बंद करने में अहम भूमिका निभाई थी। अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन में हरदोई के अन्य क्रांतिकारी सपूतों के साथ मिलकर अंग्रेजो को भारत छोड़ने पर मजबूर कर दिया। ऐसे वीर सपूत को हम सब श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं। उक्त उद्गार पंडित मन्नालाल पांडे के सुपुत्र रजनीकांत पांडे ने पंडित मन्नालाल वैद्य स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्मारक संस्थान के तत्वाधान में अरुणा पार्क रेलवे गंज में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में मूर्ति पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए व्यक्त किए ।पंडित मन्नालाल वैद्य स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्मारक संस्थान द्वारा रेलवे गंज अरुणा पार्क में स्वतंत्रता संग्राम के अमर सेनानी पंडित मन्नालाल पांडेय वैद्य की 52 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर उनके परिजनों सत्येंद्र नाथ पांडेय, राजेश्वर प्रसाद पांडेय, विनय पांडेय, मनोज पांडेय, संजय पांडेय, विजय पांडेय, विश्वजीत पांडेय, सत्यजीत पांडेय, वैभव पांडेय, आदि ने मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। कार्यक्रम में श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष सुखसागर मिश्र “मधुर” ने उन्हें स्वतंत्रता संग्राम का सच्चा सिपाही बताया। पूर्व जिला अध्यक्ष कांग्रेस अजय सिंह ने कहा कि हम सबको उनके कृत्यों से सीख लेकर आत्मसात करना चाहिए। सचिन सिंह एडवोकेट ने कहा कि आज जरूरत है कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के स्वतंत्रता संग्राम में किए गए अभूतपूर्व कार्यों का सम्मान कर प्रेरणा लेनी चाहिए। ऑल इंडिया जर्नलिस्ट प्रेस एसोसिएशन के कोऑर्डिनेटर अनुराग सारथी ने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि हम सब लोग ऐसे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदानों से अपने को स्वतंत्र मान रहे हैं। समर के सिपाहियों ने स्वतंत्रता क्या होती है यह नहीं जाना, हमें भी उनके सपनों का भारत बनाने में भूमिका निभानी चाहिए। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में मुख्य रुप से देवेंद्र नाथ बाजपेई एडवोकेट, एसपी सिंह, गंगा पांडेय ,धीरू अवस्थी, आनंद दीक्षित, अनिल तिवारी, अशोक दीक्षित, रामेश्वर प्रसाद ,प्रमोद सिंह चंदेल समेत पत्रकार आशीष द्विवेदी , पत्रकार प्रेस परिषद के जिला अध्यक्ष अरविंद तिवारी, ऋषि कांत सैनी, आनंद गुप्ता ,गोपाल द्विवेदी, शिव प्रकाश त्रिवेदी, कुलदीप शर्मा आदि पत्रकार गण व स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।